uttarakhand

Rudraprayag: खतरे में दुनिया का सबसे ऊंचा शिव धाम, Tungnath temple की दीवारों में पड़ी दरारेंPunjabkesari TV

3 months ago

 

दुनिया के सबसे ऊंचे शिवराम, तुंगनाथ मंदिर पर दिनों दिन खतरा बढ़ने लगा है. भगवान के द्वार को इंसानी लापरवाही ने इस कदर कमजोर कर दिया है कि समय रहते इसे सुधारा न गया तो मंदिर के अस्तित्व पर ही संकट आ सकता है..आपको बता दें कि तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर भू-धंसाव से लगातार एक तरफ झुक रहा है...मंदिर के दीवारों पर मोटी-मोटी दरारें आ गई हैं जबकि मंदिर के सभा मंडप में छत से पानी रिस रहा है...