नींबू के पौधों पर आया जम्बीरी फल, Uttarakhand Horticulture Department में फिर बड़ा घोटालाPunjabkesari TV
1 month ago घोटाला.... बेशक शब्द छोटा है, लेकिन अर्थ इसका बहुत बड़ा है..यह एक ऐसा शब्द है... जिसने अलग राज्य बनने के बाद उत्तराखंड में तेजी से अपने पांव जमाए..लिहाजा यही वजह है कि सूबे में निचले से लेकर उच्च अधिकारी और छोटे से बड़े नेताओं तक सबके दामन पर भ्रष्टाचार के दाग लगे हैं...ऐसा कोई सरकारी विभाग नहीं है जहां घोटाले का जिक्र न हो..अब ताजा मामला एक बार फिर उद्यान विभाग से सामने आया है..जहां घोटाले के आरोप लगे हैं..