uttarakhand

Uttarakhand में ठंड ने छुड़ाई कंपकंपी, ठंड व कोहरे से खिले किसानों के चेहरेPunjabkesari TV

2 days ago

 #uttarakhand #haridwar  #Haridwarnews #Coldwave #cold #Uttarakhandweather #Uttarakhand News

उत्तराखंड में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है..कड़ाके की सर्दी ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है...खासकर सूबे के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है...धर्मनगरी हरिद्वार जहां सुबह-सुबह कोहरे की चादर से ढकी नजर आई..तो वहीं ऊधमसिंह नगर जिला भी कोहरे के साथ-साथ शीतलहर की मार झेल रहा है...जिले में घना कोहरा छाने से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है...सड़क पर वाहन रेंग-रेग कर चल रहे हैं..