आपदा प्रभावितों से मिलने पहुंचे CM Dhami, पीड़ितों ने बयां किया दर्द|Tehri Disaster |Uttarakhand|Punjabkesari TV
4 months ago सीएम पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी जिले में आपदा प्रभावित क्षेत्र घूतु पहुंचे. यहां वह आपदा पीड़ितों से मिले. इस दौरान आपदा से पीड़ित एक महिला भावुक हो गई.सीएम धामी ने प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. बता दें कि भिलंगना ब्लाक के घुत्तू क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से कई गांवों में भारी नुकसान हुआ है। तेज बारिश में किसी अनहोनी की आशंका में रतजगा कर रहे ग्रामीणों ने समय रहते अपने घर छोड़ दिए जिससे जनहानि होने से बच गई। मलबे के सैलाब के बीच लोगों को अपनी जान बचाने के लिए रात को अंधेरे में घर छोड़कर भागना पड़ा। लेकिन कमरों में बंधे करीब 16 गौवंश की मलबे में दबकर मौत हो गई। जबकि नौ आवासीय मकान पूर्ण और कई आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं