uttarakhand

Chamoli में ग्लेशियर टूटा, 57 मजदूर दबे,16 मजदूरों का किया गया रेस्क्यू|Chamoli Avalanche|Punjabkesari TV

5 hours ago

उत्तराखंड के चमोली में एवलांच की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चमोली में शुक्रवार दोपहर एवलांच आया। इसमें चमोली-बदरीनाथ हाई-वे के निर्माण कार्य में लगे 57 मजदूर दब गए।

घटना चमोली के माणा गांव में हुई, यहां हाई-वे का काम चल रहा था। इसी दौरान दोपहर में यहां ग्लेशियर टूट गया। सड़क पर मौजूद मजदूर बर्फ में दब गए। 16 को निकाल लिया गया है।

NDRF, SDRF, ITBP और बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की टीमें मौके पर हैं। मौसम विभाग ने 28 फरवरी की देर रात तक उत्तराखंड में भारी बारिश (20 CM तक) का अलर्ट जारी किया है