Kedarghati में बादल फटने से दिखा 2013 की आपदा जैसा मंजर, कई यात्री लापताPunjabkesari TV
3 months ago 16 जून 2013..ये वो तारीख है...जब पूरी केदारघाटी सैलाब में समा गई थी.. इस त्रासदी में हजारों लोगों की जान गई...तो कई घर, सड़कें और पुल सब तबाह हो गए... तबाही का वैसा ही मंजर 11 साल बाद फिर केदारघाटी में देर रात देखने को मिला..जब लिनचोली, भीमबली के बीच दो स्थानों पर बादल फटने से तबाही मच गई..जिससे पैदल मार्ग पर बनी दो पुलिया समेत कई सड़को का नामोनिशान मिट गया..इसके कारण वहां कई तीर्थ यात्री फंस गए..फिलहाल अब तक साढ़े तीन सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है..