Chamoli में फटा बादल,मची तबाही,हाईवे और विद्युत सब स्टेशन में भरा मलबा, 2 गाड़ियां भी दबीं|Cloud Burst|Punjabkesari TV
4 months ago #CloudBurstinUttarakhand #Chamoli #Heavyrain #Uttarakhand
चमोली में मूसलाधार बारिश से खासा नुकसान पहुंचा है. वहीं कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर नलगांव और पंतीगांव में बादल फटने से तबाही मच गई. नलगांव में बादल फटने से करीब 200 मीटर में मलबा हाईवे पर आ गया. वहीं पंतीगांव में बादल फटने से मलबा विद्युत विभाग के सब स्टेशन में घुस गया. भले ही बादल फटने से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन नलगांव, आमसौड़, पंतीगांव, हरमनी सभी स्थानों पर हाईवे बंद हो गया. वहीं भूस्खलन से गोपेश्वर के सुभाष नगर में दो गाड़ियां मलबे में दब गई.