नए साल के जश्न के लिए Mini Switzerland हुआ सैलानियों से गुलजार, हुड़दंग किया तो 2025 में होगी जमानतPunjabkesari TV
3 months ago नए साल का जश्न मनाने के लिए उत्तराखंड का मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाला चोपता पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है... चोपता-दुगलबिट्टा के बुग्यालों ने बर्फ की मोटी सफेद चादर ओढ़ ली है और यहां की खूबसूरत वादियों में हजारों पर्यटक नए साल का स्वागत करने पहुंच रहे हैं. लगातार हो रही बर्फबारी ने इस क्षेत्र को और भी रमणीय बना दिया है...