CharDham Yatra का हुआ आगाज, Kedarnath, Gangotri और Yamunotri Dham के खुले कपाट |CharDham Yatra 2024|Punjabkesari TV
8 months ago विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा 2024 का आगाज हो चुका है...बाबा केदार के द्वार आज सुबह 7 बजे विधि विधान और परंपरानुसार श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए...इस मौके पर मंदिर को 24 क्विंटल फूलों से सजाया गया... कपाट केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग, हक-हकूक धारियों के साथ ही सैकड़ों तीर्थयात्रियों की मौजूदगी में खोले गए..इस दौरान बाबा केदार के धाम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे...