uttarakhand

बर्फबारी से फिर लकदक हुई Chamoli की वादियां, ‘झीलों की नगरी’ में भी सीजन की पहली बर्फबारीPunjabkesari TV

1 month ago

गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक हर जगह उत्तराखंड के पहाड़ बर्फ से लकदक हो गए है...चमोली में बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी और औली में बर्फबारी का दौर जारी है..औली में तो लगभग एक फिट नई बर्फ भी जम चुकी है...ऐसे में यहां पहुंचे पर्यटक बर्फबारी में झूमते नजर आ रहे है.. वहीं, गोपेश्वर मंडल चोपता मार्ग 40 किलोमीटर से 48 किलोमीटर तक बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हो गया है...