uttarakhand

7 हजार फीट की ऊंचाई पर खिलाडियों का अभ्यास, 38th National Games के लिए जमकर पसीना बहा रहे खिलाड़ीPunjabkesari TV

2 days ago

#Paurinews #38thnationalgames #Ransistadium #Camp #practicesession #Uttarakhandnews

उत्तराखंड 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने जा रहा है...जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है..ऐसे में अब सबकी निगाहें उन खिलाड़ियों पर टिकी है जो इसमें हिस्सा लेने वाले हैं..खासकर उत्तराखंड के खिलाडियों पर... क्योंकि इस प्रदेश में ये राष्ट्रीय खेल आयोजित हो रहा है..लिहाजा यही वजह है कि सूबे के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में मेडल जीतने के लिए जमकर पसीना बहा रहे है...