uttarakhand

उत्तराखंड में प्राचीन शिव मंदिर के पास मिला गोमांस, हिंदू संगठनों ने जमकर काटा बवालPunjabkesari TV

15 hours ago

#Roorkeenews #Ancientshivatemple #Cowslaughter  #JaurasiJabardastpurvillage #Hinduorganizationsprotested

शांत वादियों में बसा देवभूमि उत्तराखंड में गोकशी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे है..एक बार फिर सूबे के रूड़की में गोकशी का मामला सामने आया है..जहां प्राचीन शिव मंदिर के पास गोमांस मिलने से हडकंप मच गया..वहीं जैसे ही इसकी भनक हिंदू संगठन से जुड़े लोगों को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए...जिसके बाद वही हुआ जो रोजाना होता चला रहा है..उन्होंने वहां जमकर हंगामा काटा...और तहसील परिसर स्थित जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए...