Almora: बाल मिठाई ने बढ़ाई दिवाली की मिठास, 150 वर्षों का रहा है इतिहासPunjabkesari TV
1 month ago पिछले 150 वर्षों से बन रही अल्मोड़ा की ऐतिहासिक बाल मिठाई ने इस बार भी दिवाली त्योहार की मिठास में चार चांद लगा दिए हैं. शहर की करीब दर्जन भर की दुकानों में बाल मिठाई मिल रही है. वहीं मालू के पत्ते पर लिपटी सिंगोड़ी की भी खूब खरीददारी हो रही है.