uttarakhand

Uttarakhand By-Election: Badrinath Assembly Seat का इतिहास, जानिए कब किसने किसको दी मात?|Badrinath|Punjabkesari TV

2 days ago

उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की जंग जैसे-जैसे नजदीक आ रही है..वैसे-वैसे सियासी सरगर्मियां भी तेज होने लगी है..भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों इन दोनों सीटों पर जीत के लिए जीत जीतोड़ मेहनत कर रही है...बात अगर बद्रीनाथ विधानसभा सीट करें कि तो इस सीट पर पांच उम्मीदवार मैदान में हैं...लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस के लखपत बुटोला के बीच ही होता दिख रहा है...