सेना के जवानों ने दिखाई जांबाजी, Sonprayag में उफनती नदी पर बना रही पुल|Kedarnath|Punjabkesari TV
5 months ago
चमोली के जोशीमठ से सेना की 418 इंजीनियरिंग कोर की टीम ने केदारनाथ के सोनप्रयाग में पहुंचकर पैदल आवाजाही सुचारू करने के लिए कवायद शुरू कर दी है. जोशीमठ ब्रिगेड की 418 इंजीनियरिंग कोर की पहली टुकड़ी दो दिन पहले ही सोनप्रयाग पहुंच गई थी ,अब सेना ने सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी के ऊपर दो पैदल ब्रिज बनाने का कार्य शुरू कर दिया है. सेना के अधिकारियों की मानें तो देर सांय तक दूसरा पैदल पुल तैयार हो जायेंगा, जिसके बाद दूसरे पैदल पुल से भी एक बार में दो लोग आर पार हो सकेंगे