आरक्षण बदलते ही धरी रह गईं Almora नगर निगम के दावेदारों की तैयारियां, सियासी समीकरण भी बदलेPunjabkesari TV
2 months ago उत्तराखंड में निकाय चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो गई है..खासरकर बात अगर अल्मोड़ा नगर निगम की करुं तो यहां मेयर पद के लिए दोनों पार्टियों में दावेदारों की लंबी कतार लग गई है..दरअसल पहली बार निगम के चुनाव होने जा रहे अल्मोड़ा नगर निगम को पहले सरकार ने महिला के लिए आरक्षित किया था, लेकिन एकाएक उलटफेर करते हुए सरकार ने मेयर पद को अब ओबीसी सीट घोषित करने से चुनाव का माहौल बदल दिया है...