Shamli :मुर्दा होते हुए भी खा सकता है...पी सकता है बुजुर्ग !, सरकारी सिस्टम के सामने साइंस भी फेलPunjabkesari TV
2 days ago कस्बा कांधला निवासी वृद्ध मलका गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा...जहां, उसने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह एक एक गरीब और बेसहारा व्यक्ति है....और सरकार से मिलने वाली वृद्धा पेंशन पर आश्रित है...पीड़ित बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि पिछले कई महीनों से उसकी पेंशन नहीं आ रही है...समाज कल्याण विभाग ने उस मृत दर्शा दिया है...जबकि वह जीवित है...