चर्चित DSP Zia-ul-Haq हत्याकांड में Court का बड़ा फैसला, 10 को उम्रकैद,Raja Bhaiya का क्या हुआ ?Punjabkesari TV
2 months ago यूपी के प्रतापगढ़ सीओ रहे जियाउल हक हत्याकांड के मामले कोर्ट का फैसला आ गया. सभी 10 आरोपियों को मामले में दोषी पाये जाने पर उम्रकैद की सजा सुनाई गई. लखनऊ की CBI की स्पेशल कोर्ट में सजा सुनाई गई. कोर्ट ने इस चर्चित मामले में बीते 5 अक्टूबर को सभी 10 आरोपियों को दोषी करार दिया था.