Sambhal सांसद बर्क पर गिर सकती है गाज, मकान पर हो सकती है ध्वस्तीकरण की कार्रवाईPunjabkesari TV
3 hours ago तारीख पर तारीख...लेकिन संभल सांसद का ढीला रवैया...अब इसी ढीले रवय्यै और नाफरमानी की वजह से संभल सांसद जिया उर रहमान बर्क बुरा फंसते नजर आ रहे हैं.....जी हां, बगैर नक्शा पास कराए मकान बनाने के मामले में सांसद को काफी वक्त दिया गया...लेकिन, वह साक्ष्य प्रस्तुन नहीं कर पाए...जिसके बाद उन पर गाज गिरना तय माना जा रहा है...मामले को लेकर एसडीएम वंदना मिश्रा ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की है...जिसको की 22 मार्च तक जांच रिपोर्ट SDM को सौंपनी है....जिसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की बात की जा रही है....आशंका है कि रिपोर्ट के आधार पर संभल सांसद जिया उर रहमान बर्क पर या तो बुलडोजर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो सकती है, या उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है....