सपा विधायक Zahid Beg के घर पर चल सकता है Bulldozer, तालाब पाटकर कोठी बनाने का आरोपPunjabkesari TV
2 months ago #bhadohi #samajwadiparty #zahidbeg
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में समाजवादी पार्टी के नेताओं की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में सामने आए एक मामले में, दो बार के सपा विधायक जाहिद बेग पर अवैध तरीके से सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से गढ़ही तालाब को पाटकर आलीशान मकान बनाने का आरोप लगा है. प्रशासन अब इस अवैध निर्माण को गिराने की तैयारी कर रहा है. भदोही के जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि सपा विधायक जाहिद बेग का आवास जिस भूमि पर बना है, वह 1320 फसली में तालाब के रूप में दर्ज है.