Kushinagar News:युवक ने युवती पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ, बुरी तरह जख्मी, CHC में इलाज जारीPunjabkesari TV
3 days ago कुशीनगर के विशनपुर थाना क्षेत्र में एक घर के अंदर खाना बना रही एक लड़की पर पड़ोस के ही युवक ने जलनशील पदार्थ फेंक दिया...जिसके बाद लड़की बुरी तरीके से जलकर जख्मी हो गई...घटना के बाद आनन-फानन में घायल लड़की को परिजनों ने पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया...जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल कुशीनगर में रेफर कर दिया गया.... जहां उसका इलाज चल रहा है.....फिलहाल परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है...बताया जा रहा है कि पड़ोस का ही रहने वाला चंदन जिसने इस पूरी घटना को अंजाम दिया...इस घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया है...जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है....फिलहाल लड़की पर हुए ज्वलनशील पदार्थ अटैक की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई...