Uttar Pradesh

चलती Car में युवकों ने पिस्टल और तमंचे के साथ बनाई वीडियो,जांच में जुटी पुलिसPunjabkesari TV

1 day ago

मौजूद वक़्त हतईयारों की नुमाईश करना युवा पीढ़ी का शौक बनता नज़र आ रहा है... एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...जिसमें कुछ युवक कार में सवार हैं और चलती कार में पिस्टल और तमंचे लहराकर वीडियो बना रहे है और हथियार लहराने वाले युवक ने इस वीडियो को लाइव भी चलाया...बताया जा रहा है की वीडियो बनाने वाले युवक जेल में बंद थे और हाल ही में जमानत पर छुटे हैं...फिलहाल वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है....दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मेरठ जिले का है.....जिसमें चलती कार में कुछ युवक तमंचा और पिस्टल के साथ वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं... बाकायदा वीडियो बनाने वाले युवक कहते नजर आ रहे हैं कि वीडियो लाइव चल रहा है...;युवकों के द्वारा कार में सवार होकर हथियार लहराने का वीडियो हर्ष तोमर नाम की आईडी से लाइव किया जा रहा है...;इस वीडियो में कार में पांच युवक बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं...;बताया जा रहा है कि युवकों ने तमंचे और पिस्टल के साथ वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारित की...;