Basti News: चाकुओं से गोदकर युवक की बेहरमी से ह+त्या, पहले सिर पर किया वार, फिर फोड़ डाली आंखPunjabkesari TV
1 month ago उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई...हत्यारे ने पहले तो युवक को जमकर पीटा और फिर युवक की आंख चाकू से बाहर निकाल ली..जिससे युवक की तड़प तड़पकर की मौत गई......घटना नगर थाना क्षेत्र के बारीजोत गांव की है....बारीजोत का रवि रावत लगभग एक महीने पहले अपने गांव बारी जोत आया था.... रवि रावत ने सोचा की दीपावली भी मना कर वो नौकरी करने वापस लौटेगा..लेकिन उसे क्या पता था कि दिवाली की ये छूट्टी उसके लिए काल बनकर आएगी.. रवि बिहार में प्राइवेट नौकरी करता था.. बताया जा रहा है कि दिवाली के दिन रवि अपने खेत से घर की तरफ जा रहा था... इसी दौरान रास्ते में उसे सचिन मिल गया..सचिन शराब के नशे में धुत था...सचिन शराब के नशे में रवि के साथ गाली-गलौज करने लगा... रवि ने इसका विरोध किया तो उसने अपने हाथ में पहने पंच से उसके चहेरे पर वार कर दिया.... जिससे रवि का आंख बाहर आ गई...सचिन यही रुका इसके बाद उसने रवि के सिर पर चाकुओं से एक के बाद एक हमला कर दिया..