Rampur: 200 से अधिक Parrots के साथ तस्कर गिरफ्तार, वन विभाग के अधिकारी ने सभी तोतों को किया आजाद.......Punjabkesari TV
7 months ago उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में वन विभाग टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां वन विभाग की टीम ने एक तोता तस्कर 200 से अधिक तोतों के साथ गिरफ्तार किया है। वन विभाग की टीम को पिछले कई दिनों से एक तोता तस्कर की खबर मिल रही थी जो जंगल से तोतों को पकड़ कर उनकी तस्करी कर रहा था। जिसको लेकर वन विभाग की टीम लगातार उस तोता तस्कर की तलाश कर रही थी।