Meerut: हाथ जोड़कर पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा स्टंटबाज!, माफी मांगते का वीडियो वायरलPunjabkesari TV
7 hours ago रील का ट्रेंड चला तो सोशल मीडिया पर छाने का खुमार युवाओं के सिर चढ़कर बोलने लगा... जिसके चलते युवा सोशल मीडिया पर छाने के लिए क़ानून को हाथ में लेते हुए खाकी के इक़बाल को चुनौती देते हुए नज़र आ रहे हैं...जी हां, एक ऐसा ही सनसनीखेज़ मामला सामने आया है मेरठ से, जहां सड़कों पर स्टंटबाजी करने के चलते एक युवक की बाइक को पुलिस ने सीज़ कर दिया था.. लेकिन अपनी गलती से सीख लेकर उसने सुधारने की जगह दोबारा स्टंटबाजी कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया... फिर क्या था पुलिस ने इस बार युवक को धर दबोचा... जहां पुलिस के द्वारा दबोचे जाने के बाद युवक ने किस तरह गुहार लगाते हुए माफी मांगी वो आपको दिखाते हैं...