4 Ministers की छुट्टी तय..नए चेहरे को मौका, यूपी BJP में संगठन से लेकर सरकार तक होंगे बदलाव..Punjabkesari TV
16 hours ago यूपी में महाकुंभ के सफल आयोजन होने के बाद बीजेपी अब योगी में सरकार से लेकर संगठन तक बड़े बदलाव की तैयारी में है... संगठन से लेकर सरकार तक के लिए मार्च का ये महीना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है..क्योंकि चर्चा है कि एक बड़े पदाधिकारी की संगठन से छुट्टी होने के बाद उन्हें सरकार में वापसी कराई जा सकती है.. साथ ही 5-6 नए चेहरों को भी योगी सरकार का हिस्सा बनाया जा सकता है... सूत्रों की मानें तो होली के बाद योगी कैबिनेट में विस्तार हो सकता है... लेकिन उससे पहले संगठन में बदलाव होने की पूरी संभावनाएं जताई जा रही है...