UP News: ब्रज की होली में मुसलमानों की नो एंट्री की मांग, खून से पत्र लिखकर सीएम से मांगPunjabkesari TV
21 hours ago ..महाशिवरात्रि के बाद देशभर में अब होली की तैयारी चल रही है...फाल्गुन मास आते ही लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है...लेकिन मथुरा वृंदावन में ब्रज की होली में मुसलमानों की एंट्री को लेकर बवाल मचा हुआ है...हालांकि होली के अभी 10 दिनों से ज्यादा बचे हुए हैं... लेकिन महाकुंभ के बाद अब मथुरा वृंदावन में होली के त्योहार पर मुस्लिमों के दुकान लगाने को लेकर बहस छिड़ गई.... कई हिंदू साधु-संत मुस्लिमों की दुकानें नहीं लगने की मांग कर रहे हैं....