Women Protest liquor shop News:शराब की दुकान खोलने को लेकर महिलाओं का प्रदर्शनPunjabkesari TV
4 months ago सावन का महीना चल रहा है...जिसमें शिवभक्त शिव मंदिरों में जाकर जलाभिषेक करते हैं. ...लेकिन आबकारी विभाग ने अमरोहा में नगर कोतवाली के मोहल्ला जय ओम नगर में शराब की दुकानों को खोलने का लाइसेंस दे दिया ... जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं...महिलाओं ने भी इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया है....वही मोहल्ले वासियों ने पुलिस और आबकारी विभाग पर मिलीभगत होने का भी आरोप लगाया है...महिलाओं का कहना है कि पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है...विरोध करने वाली महिलाओं ने टीपी नगर चौकी पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप लगाए...सैकड़ों आक्रोशित महिलाओं ने विरोध करते कुछ समय के लिए रोड भी जाम कर दिया वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और समझा बुझाकर रोड को खुलवाया गया...वही महिलाओं का कहना है परचून की दुकान पर बेची जा रही अवैध शराब अगर जल्द ही बंद नहीं कराई गई तो फिर आगे की रणनीति बनाई जाएगी...