Uttar Pradesh

ADM का स्टेनो ने Women Home Guard से करता है छेड़खानी, महिला होमगार्ड ने रो-रोकर बताई आपबीतीPunjabkesari TV

6 months ago

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को रोकने के लिए नए-नए कानून बना रहे हैं....वहीं पुलिस के मुखिया को भी दिशा निर्देश दे रहे हैं...लेकिन अब महिला पुलिसकर्मी छेड़छाड़ का शिकार हो रही है... ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद का है...यहां जिला अधिकारी कार्यालय पर ड्यूटी पर तैनात महिला होमगार्ड ने रो-रोकर अपनी व्यथा केमरे पर सुनाई...महिला होमगार्ड का कहना है कि मेरी ड्यूटी एडीएम के यहां चल रही है...एडीएम कार्यालय में तैनात स्टेनो बाबू त्रिदेव मुझ से आए दिन छेड़छाड़ करते है और बार-बार फोन करके भी मुझसे अश्लील बातें करते है...जब मैं इसका विरोध किया तो उसने मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया....