Bahraich: आदमखोर भेड़िए के हमले लगातार जारी, भेड़ियों ने दो महिलाओं पर किया जानलेवा हमलाPunjabkesari TV
4 months ago #Bahraichnews #WolfNews #BahraichWolfNews #WolfAttack #LatestNews #UttarPradeshNews
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में पिछले कई महीनों से भेड़ियों का आतंक देखने को मिल रहा है...भेड़िए अब तक कई लोगों अपना शिकार बना चुके है...और अब आलम ये है कि लोग शाम होते ही...अपने घरों में कैद हो जा रहे हैं...इन सब के बिच जहां एक ओर वन विभाग की टीम कड़ी मशक्कत के बाद अब तक पांच भेड़ियों को पकड़ने में कामयाब हो पाई है...तो वहीं दूसरी ओर लगातार अभी भई भेड़ियों के हमले की खबर सामने आ रही है.