यूपी BJP का असंतोष दूर करेंगे BL Santosh ? । CM UP ।Punjabkesari TV
5 months ago उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं में शुरू हुई रार थमने का नाम नहीं ले रही है...; नेताओं की आपसी तकरार आम चुनाव में आए नतीजों के बाद से बीजेपी में और बढ़ गई है...; जिसके चलते सरकार और संगठन में तालमेल नहीं है...; ऐसे में पार्टी नेतृत्व की ओर से राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष को यूपी भेजा गया है...; उनको हाईकमान की ओर से बीजेपी के भीतर यूपी में पनपे असंतोष को दूर करने की जिम्मेदारी दी गई है...; संतोष के दौरे से बीजेपी में हलचल तेज होती दिखाई दे रही है...; बीजेपी की बैठक में नेताओं के बीच बखेड़ा होने की संभावना के चलते विपक्ष की नजर भी इस पर लगी है...;