Uttar Pradesh

फिर हुआ रिश्तों का क़त्ल: lover और sister के साथ मिलकर Wife ने पति को उतारा मौत के घाट,तीनों गिरफ्तारPunjabkesari TV

1 month ago

कहते हैं कि पति पत्नी का रिश्ता वो रिश्ता होता...जोकि अग्नि के चारो और सात फेरे लेकर बांधा जाता है और इस रिश्ते को निभाने वाली पत्नी अपने पति के प्राण को यमराज तक से वापस ले आई थी...लेकिन इन सब बातों के बीच एक सनसनीखेज़ मामला मेरठ से सामने आया है...जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी और अपनी बहन के साथ मिलकर अपनी मांग के सिंदूर को खुद ही उजाड़ डाला...जिसकी वजह थी पत्नी की दूसरे युवक से प्यार और अवैध संबंध....