Uttar Pradesh

पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाली खिलाड़ी Preeti Pal का राज्य मंत्री Kapil Dev ने किया स्वागतPunjabkesari TV

3 months ago

पेरिस पैरालंपिक में मुज़फ्फरनगर की बेटी प्रीति पाल ने एथलेटिक्स T35 स्पर्धा में 100 और 200 मीटर की दौड़ में दो कांस्य पदक जीत कर देश और जनपद का नाम गौरव करने का काम किया...जिसके चलते पदक विजेता प्रीति पाल दिल्ली से दर्जनों कार के काफिले के साथ आज मुजफ्फरनगर जनपद में पहुंची थी...जहां पर जगह-जगह नगर वासियों ने प्रीति पाल का जोरदार स्वागत किया...आपको बता दे कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बरसात के दौरान प्रीति पाल छतरी लेकर लोगों के स्वागत को स्वीकार करती हुई नजर आई...इस दौरान नगर में पहुंचकर प्रीति पाल ने शिव चौक पर भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना की...जिसके बाद उनका यह काफिला उनके पैतृक गांव रामराज थाना क्षेत्र के हाशमपुर के लिए निकल गया....