Shamli: जलभराव से ग्रामीण परेशान, नहीं है जिम्मेदारों का इस ओर ध्यानPunjabkesari TV
14 hours ago मौसम की मार अभी पड़ी भी नहीं कि यूपी के शामली में अभी से जलभराव की समस्या उत्पन्न होने लगी है...पानी के निकासी न होने के चलते गांव की गली में जल भराव हो गया है..जिसके चलते ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है... ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव की समस्या के चलते ना तो उनके बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं.. और ना ही युवाओं की शादियां हो रही है... साथ ही लगातार जलभराव के चलते भारी संख्या में बच्चे और बड़े बीमारियों की चपेट में आ रहे है....लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं कराया जा रहा है... जिसके चलते ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से अभिशाप बनी जलभराव की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है...