Uttar Pradesh

WAQF Amendment Bill : Lucknow में हुई JPC की बैठक,कांग्रेस सांसद ने भड़कते हुए सरकार को सुना दियाPunjabkesari TV

12 hours ago

#waqfamendmentbill #uttarpradesh #waqfboard

 

 

तारीख 8 अगस्त,साल 2024...संसद में भारी हंगामे के दृश्य...जी हां, बीते साल अगस्त माह की 8 तारीख को जैसे ही वक्फ संशोधन विधेयक और मुस्लमान वक्फ ‘खात्मा’ विधेयक पेश हुआ...हंगामा ही मच गया....विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जमकर बवाल काटा...विधेयक का भारी विरोध किया...खूब बहस हुई...राजनीतिक घमासान मचा...जिसके बाद विपक्ष की आपत्ति पर बिल को जेपीसी के लिए भेजा गया...जिसके बाद से ही जेपीसी यानी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठकों का दौर जारी है...और इसी क्रम में आज यानी मंगलवार को देश के हॉट टॉपिकों में से वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर लखनऊ में जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में जेपीसी की बैठक हुई....जिसमें असदुद्दीन ओवैसी, अल्पसंख्यक कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, अल्पसंख्यक राज्य मंत्री दानिश आजाद, जेपीस सदस्य बृजलाल समेत तमाम मुस्लिम बोर्डों के सदस्य भी शामिल हुए....जिन्होंन वक्फ विधेयक को लेकर हुई मीटिंग को लेकर अपनी-अपनी राय व्यक्त की ...