Uttar Pradesh

Sambhal में Ramlila के धार्मिक मंच पर बार बाला लगा रहीं ठुमके!।CM Yogi।Punjabkesari TV

3 months ago

इन दिनों जगह-जगह रामलीला के मंचन से धार्मिक भक्ति का माहौल है.. लेकिन यूपी के संभल जिले में रामलीला के धार्मिक मंच पर फूहड़ डांस होने के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.. रामलीला में भीड़ जुटाने के लिए आयोजक बार बालाओं से फूहड़ डांस करा रहे हैं.. हाल यह है कि फिल्मी गीतों पर बार बालाएं रामलीला के मंच पर जमकर थिरक रहीं हैं.. मंच पर बार बालाओं के फूहड़ डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं..