राजस्थान से Ayodhya पहुंचा देश का सबसे बड़ा गदा और धनुष,RamLala को भेंट की गई विशाल Gada,तीर-धनुषPunjabkesari TV
6 months ago अयोध्या में जब से बालक राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं...तब से देश-विदेश के राम भक्त प्रभु राम को कुछ न कुछ समर्पित कर रहे हैं....उसी कड़ी में आज पंच धातु से निर्मित डेढ़ टन की हनुमान की गदा और राम धनुष राजस्थान के शिवगंज से अयोध्या पहुंचा है...आचार्य डॉक्टर सरस्वती गौर ने 1 टन वजनी राम धनुष और डेढ़ टन वजन की हनुमान गदा को राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को समर्पित किया है....इस दौरान रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास मौजूद थे...