Meerut में कार नहीं रोकी, थानाध्यक्ष ने कार का ईंट से तोड़ा शीशा, अंदर देखकर हैरान रह गई पुलिसPunjabkesari TV
2 hours ago #meerut #meerutviralvideo #viralvideo
मेरठ के देहात इलाके के मवाना इलाके का है...जहां एक कार में दो युवक सवार थे....कार तेज गति के साथ आ रही थी....बताया जा रहा है कि इस दौरान कार में हूटर भी लगा हुआ था जिसे बजाते हुए कार सवार दोनों युवक बड़ी तेजी से आ रहे थे.... इस दौरान थाना मवाना के इंचार्ज राजेश कंबोज भी मौके मौजूद थे, जो कि जाम को खुलवाने में लगे हुए थे....उन्होंने ओर पुलिस कर्मियों की टीम ने तेजी से आ रही कार को रोकने का इशारा किया...लेकिन, कार में बैठे लोगों ने पुलिस की चिंता किए बिना कार आगे बढ़ा दी... जिसके बाद मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष ने सड़क पर पड़ी ईंट के सहारे कार के शीशे को तोड़कर दरवाजा खोला और कार में बैठे 2 युवकों को कार से उतार लिया.