Paris Olympics में India का ‘सोने’ का सपना टूटा, Vinesh Phogat पर देश शोक में डूबा ? ।Wrestling।Punjabkesari TV
4 months ago हिंदुस्तान की आन-बान-शान पहलवान विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक का फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाने से देश शोक में डूबा है.. बुधवार सुबह अचानक विनेश के वजह को लेकर सामने आई खबर से करोड़ों देशवासियों का दिल टूट गया.. जिस पर अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अचानक उसका वजन मैच से पहले कैसे बढ़ गया ?.. कल तक जिस खिलाड़ी का वजह अखाड़े में उतरे के लिए मानक के अनुसार था.. उसी खिलाड़ी ने फाइनल तक पहुंचने के लिए दुनिया की तीन चोटी की पहलवानों को ओलंपिक के अखाड़े में पटखनी भी दी.. ऐसे तमाम सवाल लोगों के मन में तैर रहे हैं.. जिस पर विनेश फोगाट के फैंस ही नहीं भारत देश हैरान है.. ऐसे में सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट को लेकर बहस भी छिड़ी है.. नेताओं से खिलाड़ियों और कलाकारों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है..