Brij Bhushan का Vinesh पर आरोप, कहा- विनेश ने बेईमानी की इसलिए नहीं जीत सकी Olympic मेडलPunjabkesari TV
4 months ago #BrijBhushan #VineshPhogat
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान विनेश फोगाट को लेकर शिनवार को एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट को ओलंपिक में क्वालीफाई करने से पहले बेईमानी करके जीताया गया था. और इसका परिणाम भगवान ने उन्हें ओलंपिक में दे दिया है.