Uttar Pradesh

नौकरी करने विदेश गया युवक लापता, पत्नी को सता रहा डर, अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहारPunjabkesari TV

10 hours ago

#meerut #menmissingabroad #uttarpradeshnews #uttarpradeshpolice

मेरठ के मुंडाली इलाके के रछौती गांव की रहने वाली संगीता का पति सुनील नागर पिछले साल 7 नवंबर को सऊदी अरब नौकरी करने के लिए गया था.11 नवंबर को आखिरी बार संगीता की अपने पति से बात हुई थी.जिसके बाद से उनके पति का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है.वहीं, जिस कंपनी में उनका पति काम करने के लिए गया था.उसके मालिक ने 11 नवंबर के बाद उनसे दो बार बात की.पति से बात करवाने के की बात भी दोहराई.लेकिन, अब उसने भी फोन उठाना बंद कर दिया है.पीड़ित महिला ने बताया उनका पति 3 महीने की छुट्टी लेकर मेरठ अपने घर आया था पर कंपनी ने उसे 2 महीने में ही बुला दिया.तभी से उनका पति लापता चल रहा है.