Uttar Pradesh

Ghaziabad News: शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाने का video viral , आरोपी गिरफ्तारPunjabkesari TV

4 hours ago

शादी समारोह में अगर आप दावत पर आमंत्रित हैं तो यह वीडियो आपके लिए हैं...देखिए  गाजियाबाद  में एक शादी समारोह में तंदूर में रोटी बनाने वाला युवक किस प्रकार से रोटी पर थूक लगा रहा है...जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...वीडियो संज्ञान आने के बाद एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया एक वीडियो संज्ञान में आया...जिसमें एक शादी समारोह में कैटर्स की तरफ से जो रोटी बनाने वाला व्यक्ति है...वह रोटी में थूक लगा कर तंदूर बनाता दिखाई दे रहा है...वीडियो की गहनता से जांच की गई तो यह पाया गया कि दिनांक 23 फरवरी 2025 को ग्राम सैदपुर थाना भोजपुर में विनोद कुमार की बेटी की शादी थी...इसी समारोह में एक कैटर्स की तरफ से जो रोटी बनाने वाला व्यक्ति है फरमान पुत्र इस्लाम जो सैदपुर का ही रहने वाला है...उसके द्वारा यह कृत्य किया गया... वीडियो का संज्ञान लेते हुए इसमें थाना भोजपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है और फरमान को हिरासत में लिया गया है...अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है....