Uttar Pradesh

रायबरेली के रण में उतरेंगे वरुण, BJP के ऑफर पर “गांधी” कर रहे विचार ?Punjabkesari TV

7 months ago

उत्तर प्रदेश में आम चुनाव की लड़ाई दिलचस्प मोड़ लेती जा रही है... देश की संसद को सबसे अधिक सदस्य देने वाला सूबा इस बार एक ऐसे महामुकाबले का गवाह भी बन सकता है... जिसकी कल्पना सियासत में शायद किसी ने कभी नहीं की होगी... इस महामुकाबले की पृष्ठभूमि बीजेपी की ओर से तैयार की जा रही है... बीजेपी ने जो प्लान बनाया है अगर वो परवान चढ़ गया, तो यूपी की एक सीट पर एक ही परिवार के दो दिग्गज चुनाव मैदान में आमने-सामने होंगे... जिसकी संभावना काफी हद तक अब दिखाई देने लगी है...