Uttar Pradesh

Exclusive: Varanasi murder case में आया नया एंगल, CCTV ने खोल दिए सारे राज! क्या आपने देखा VideoPunjabkesari TV

1 month ago

 #crimenews #varanasi #upnews #cctv #viralvideo #trending

वाराणसी में एक घर से तीन बच्चों और उनकी मां का शव मिलने से हड़कंप मच गया. जबकि, परिवार का मुखिया यानी बच्चों का पिता वहां से गायब था. पुलिस अभी जांच में जुटी ही थी कि इतनी बड़ी वारदात के पीछे वजह क्या है और घर का मुखिया कहां गायब है, तभी पता चला कि आरोपी और शक के घेरे में आए परिवार के मुखिया राजेंद्र गुप्ता ने भी कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. 

उसने रोहनिया क्षेत्र में जहां उसकी कंस्ट्रक्शन साइट चल रही थी वहां गोली मारकर अपनी जान दे दी. पुलिस इस पूरी घटना के जड़ में पारिवारिक कलह को वजह बता रही है. हालांकि, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

 

NEXT VIDEOS