Uttar Pradesh

जिस वंदे भारत ट्रेन में बैठे थे चंद्रशेखर आजाद उस पर किसने किया हमला ?Punjabkesari TV

1 month ago

#ChandrashekharAzad #StonePelting

Chandra Shekhar Azad जिस Vande Bharat ट्रेन में बैठे थे उसपर किसने चलाया पत्थर ? | Bulandshahr News

ये तस्वीर उसी वंदे भारत ट्रेन की जिस पर बीते दिन पत्थर से हमला हुआ....इस पत्थरबाजी में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद भी बाल बाल बचे..अगर गलती से पत्थर उनकी तरफ चले जाता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था..जी हां यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद किसी यात्रा को लेकर वंदे भारत में बैठे थे... कुछ ही देर बाद एक पत्थर उसी खिड़की पर खींच कर मार दिया गया.... हालांकि पत्थर उनकी खिड़की से दो सीट पहले वाले व्यक्ति के खिड़की पर लग जाता है...जिससे खिड़की बुरी तरह चिटक जाती है...तस्वीरों को देख आप अंदाजा लगा सकते है कि कितने बड़े पत्थर वंदे भारत पर हमला किया गया होगा....किस तरीके से हमला किया होगा.....नगीना से सांसद ने इस पर एक्स पर पोस्ट लिखी है..और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है....उन्होंने बताया आखिर उनके साथ कब और कैसे हुआ.....अपनी पोस्ट में चंद्रशेखर ने लिखा है कि...