Uttar Pradesh

'सर, उसने मेरा टॉप उतारा', उस रात की कहानी जब Nawab Singh... काली कररूत को पूरी दुनिया ने देखा LIVEPunjabkesari TV

4 months ago

 उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के चर्चित पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव के किशोरी से दुष्कर्म मामले में पीड़िता की बुआ गिरफ्तार कर ली गई है. इस मामले को लेकर लगातार नई जानकारी सामने आ रही है. पीड़िता की बुआ का नाम नवाब सिंह आले मुकदमें में 13 अगस्त को बढ़ाया गया था तब से बुआ फरार थी, उसकी तलाश में सोशल टीम सहित पुलिस कि 6 टीमें लगी हुई थीं. पुलिस के मुताबिक टीम ने बुआ को उसके मायके के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आयी वांछित बुआ 5-6 साल से नवाब सिंह यादव के सम्पर्क में थी और इस दौरान उसके कई बार उससे फिजिकल संबंध भी बने थे.

NEXT VIDEOS