Uttar Pradesh

Bagpat में मुस्लिम शख्स के ढाबे के नाम पर मचा हंगामा, हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद संचालक फरारPunjabkesari TV

1 month ago

बागपत जिले के रटौल कस्बे में जमील नाम के युवक ने त्रिलोकतीर्थ नाम से ढाबा खोला है.इस ढाबे में बिरयानी और अन्य व्यंजन बेचे जाते हैं.इसी बात पर हिन्दू संगठन के लोग आक्रोशित हैं.गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं.उनका कहना है, जमील नाम के इस युवक ने जैन धर्म के लोगों की भावनाओं को भड़काने के लिए ये ढाबा खोला है.जबकि ये इलाका जैन तीर्थ स्थल त्रिलोक तीर्थ बड़ागांव से जुड़ा हुआ है.