Shamli encounter:पंचतत्व में विलीन हुए शहीद Sunil Kumar,बचपन के दोस्त ने बताई जांबाज की कहानीPunjabkesari TV
2 months ago पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मेरठ से ताल्लुक रखने वाले एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार पंचतत्व में विलीन हो गए...बता दें कि सुबह मेदांता अस्पताल से उनका पार्थिव शरीर सबसे पहले मेरठ के पुलिस लाइन लाया गया...जहां विभाग द्वारा उन्हें सलामी दी गई... उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को गांव मसूरी ले जाया गया....जहां नियमों के अंतर्गत उनके बेटे ने उनको मुखाग्नि दी गई....इस दौरान हर किसी की आंखें नम थी...लेकिन सभी शहीद की शहादत को सलाम भी कर रहे थे...दरअसल जिस तरीके से सुनील कुमार ने शामली मुठभेड़ में चार बदमाशों को ढेर किया वो उनके शौर्य को दिखाता है....