पुलिस ने सब इंस्पेक्टर की नहीं सुनी गुहार… ‘खाकी’ ने मदद करने से खींच लिए हाथ ।AyodhyaPunjabkesari TV
4 months ago #Ayodhya #CMYogi #UPPolice
कहने को तो उत्तर प्रदेश पुलिस हाईटेक है.. लेकिन यूपी पुलिस अक्कर अपने ऐसे कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है.. जिससे योगी राज में कानून व्यवस्था पर बार-बार सवाल उठता है.. शुक्रवार को एक ऐसा ही कारनामा अयोध्या से पुलिस का सामने आया है.. जो खाकी को शर्मसार कर रहा है.. मामला भी यूपी पुलिस के TSI से ही जुड़ा है.. जिसके साथ हादसे होने पर पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की.. जबकि पीड़ित रात में लगातार पुलिस से मदद की गुहार लगाता रहा.. मगर, एक नहीं तीन-तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस TSI को केवल टरकाती ही रही..