UP police को एक बार फिर भैंसों की तलाश, 11 दिन बाद भी हाथ खाली, परेशान महिला का SP City ने समझा दर्दPunjabkesari TV
4 months ago अपराधियों को ढूंढ कर सलाखों के पीछे भेजने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस इन दिनों भैंसों को ढूंढने में लगी हुई है और भैसों को ढूंढने में न सिर्फ थाना पुलिस बल्कि सर्विलांस टीम भी एढ़ी चोटी का जोर लगाए हुए है.सुन कर आप भी चौक रहे होंगे लेकिन ये सच है.इन दिनों मेरठ पुलिस और सर्विलांस टीम चोरी हुई भैसों को ढूंढने में लगी हुई है.